ह्यमन राइट्स
प्रोटेक्शन सेल (HRPC)
राष्ट्रीय
अध्यक्ष (शिक्षा प्रकोष्ठ) – डॉ. रविन्द्र नाथ सिंह
हमें गर्व है कि डॉ. रविन्द्र नाथ सिंह को ह्यमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल (HRPC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (शिक्षा
प्रकोष्ठ) के रूप में मनोनीत किया गया है। वे एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं, जिनका कार्यक्षेत्र और अनुभव अत्यंत व्यापक है — भारतीय वायुसेना में तकनीकी इंजीनियर, आयकर विभाग में अन्वेषण एवं जाँच अधिकारी, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अकादमिक काउंसलर, कर एवं वित्तीय विशेषज्ञ, कानूनी सलाहकार (अधिवक्ता) तथा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनका
उल्लेखनीय योगदान रहा है। अपने बहुआयामी अनुभव, कार्यक्षेत्र, नेतृत्व क्षमता और समाजसेवा के
प्रति समर्पण के साथ वे HRPC समुदाय को सशक्त एवं प्रेरित करने
के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शैक्षणिक एवं व्यावसायिक उपलब्धियाँ — डॉ. रविन्द्र नाथ सिंह ने अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं: भारतीय वायुसेना में 23 वर्ष तक एक तकनीकी अधिकारी के रूप में निर्विघ्न सेवा, आयकर विभाग में 15 वर्ष तक सेवा कर वर्ष 2024 में सेवानिवृत्त हुए, आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली (पंजीकृत) के मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत, क्राइम रिफॉर्म एसोसिएशन, गुरुग्राम के सक्रिय सदस्य, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में एम.बी.ए., एम.कॉम. एवं अर्थशास्त्र के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अकादमिक काउंसलर के रूप में सेवारत।
शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अध्ययनरत — पी.एच.डी. (अर्थशास्त्र), बी.एस-सी., एम.ए. (अर्थशास्त्र), एम.बी.ए., एम.एड., इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स), एल.एल.बी., आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लॉ एंड जस्टिस (नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु) तथा वर्तमान में साइबर लॉ एवं साइबर फॉरेंसिक का अध्ययन कर रहे हैं।
अन्य उपलब्धियाँ
एवं सम्मान — डॉ. सिंह ने विभिन्न शिक्षण
संस्थानों, बाल आश्रमों, तथा सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों में 200 से अधिक अकादमिक काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किए हैं। वर्ष 2020 में, उन्हें काउंसलिंग के क्षेत्र में
उत्कृष्ट योगदान हेतु मध्य प्रदेश के तत्कालीन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। कई शिक्षण संस्थानों की अकादमिक गतिविधियों में निर्णायक के रूप
में योगदान दिया है। वित्तीय एवं कर विषयों पर उनके लेख प्रतिष्ठित समाचार पत्रों
में नियमित रूप से प्रकाशित होते रहे हैं। एक अधिवक्ता के रूप में वे समाज के
वंचित वर्ग को नि:शुल्क विधिक सलाह प्रदान करते हैं।
HRPC के प्रति दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता — राष्ट्रीय अध्यक्ष (शिक्षा प्रकोष्ठ) के रूप में डॉ. सिंह अपने विशाल अनुभव और समाजसेवा की अटूट निष्ठा के साथ HRPC को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका मानना है कि वर्तमान समय में HRPC एक ऐसा सशक्त मंच है, जो न्याय और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है। संस्था का उद्देश्य समाज को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें न्याय दिलाने में सहयोग प्रदान करना है। उनकी दृष्टि है कि HRPC को ऐसा मंच बनाया जाए जो समाज को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें कानूनी एवं बौद्धिक सहायता भी प्रदान करे — विशेष रूप से उन लोगों को जो स्वयं न्यायालय तक नहीं पहुँच पाते। उन्हें विश्वास है कि HRPC जनसहयोग एवं विभिन्न माध्यमों के द्वारा सामुदायिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाएगी।
HRPC सदस्यों के लिए संदेश
“संगठन में ही शक्ति है।”
हम भले ही अलग-अलग
क्षेत्रों और विचारधाराओं से जुड़े हों, लेकिन मानवता की रक्षा के लिए हम सब एक
हैं और एक रहेंगे — यही हमारा संकल्प होना चाहिए। अपने व्यस्त समय
और पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ हमें समाज के वंचित वर्गों के लिए भी समय
निकालना चाहिए। इससे न केवल सामाजिक समरसता बढ़ेगी, बल्कि आपसी विश्वास और सहयोग की भावना भी सशक्त
होगी।
डॉ. रविन्द्र नाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष (शिक्षा प्रकोष्ठ)

प्रिय HRPC परिवार एवं मीडिया सेल के सम्मानित सदस्यों,
मुझे राष्ट्रीय मीडिया सेल प्रेसिडेंट के रूप में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने पर गर्व है। यह संगठन न्याय, सत्य और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित है, और हमें मिलकर इसे नई ऊँचाइयों तक ले जाना है।
HRPC मीडिया सेल को प्रभावी और सशक्त बनाने के लिए हमें निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देना होगा। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इसकी शक्ति का सही उपयोग करना हमारा कर्तव्य है। हमें अपने लेखों, रिपोर्टों और विश्लेषण के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलानी होगी, ताकि मानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
डिजिटल युग में सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। हमें HRPC की गतिविधियों, मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों और समाज में हो रहे अन्याय को उजागर करने के लिए सोशल मीडिया, न्यूज़ वेबसाइटों और ब्लॉग्स का अधिकतम उपयोग करना होगा। इससे न केवल हमारी पहुँच बढ़ेगी, बल्कि हमारी आवाज़ भी और प्रभावशाली होगी।
HRPC मीडिया सेल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए हमें एक मजबूत नेटवर्क बनाना होगा। हमें पत्रकारों, मीडिया हाउस, स्वतंत्र लेखकों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के साथ साझेदारी करनी होगी, ताकि संगठन की गतिविधियाँ और संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके। साथ ही, हमें एक समर्पित मीडिया टीम का गठन करना होगा, जो ग्राउंड रिपोर्टिंग, न्यूज़लेटर, प्रेस विज्ञप्तियाँ और अन्य मीडिया गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाए।
मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर HRPC मीडिया सेल को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे। आपका समर्पण और मेहनत ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आइए, मिलकर एक निष्पक्ष, प्रभावी और जागरूक मीडिया सेल तैयार करें, जो मानवाधिकारों की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए हमेशा अग्रसर रहे।
धन्यवाद,
